नरेन्द्र कुमार शर्मा

नरेन्द्र कुमार शर्मा (Narendra Mar Sharma)

(माताः श्रीमती शांति देवी, पिताः स्व. डी.एन. शर्मा)

जन्मतिथि : 29 नवम्बर 1948

जन्म स्थान : दिल्ली

पैतृक गाँव : हवनतोली जिला : बागेश्वर

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.एससी., डी.बी.एम.

हायर सेकेन्ड्री- बी.आर. गव. मॉडल हा.से. स्कूल, दिल्ली

बी.एससी., एम.एससी.- दिल्ली विश्वविद्यालय

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट- बम्बई विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1979 में मै. काण्डपाल केमिकल्स नाम से गम/बाइंडर्स बनाने का उद्योग शुरू किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1988-89 में मै. काण्डपाल रसायन प्रा. लि. नाम से एक और कम्पनी शुरू कर उत्पादों की संख्या में वृद्धि की। अनेक अन्य कम्पनियों के राजकीय वितरक। निदेशक, हिन्द मिनिएचर प्रा. लि. अनेक राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से सम्बद्ध; उत्तराखण्ड महासंघ के अध्यक्ष; सदस्य, आनन्दधाम आश्रम ट्रस्ट; सचिव, स्वामी हीरानन्द इंटरनेशनल परमार्थ मिशन तथा उप सचिव, विज्ञान विहार धर्म संस्थान।

युवाओं के नाम संदेशः संगठित रहें और एक-दूसरे की मदद करें। प्रत्येक उत्तराखण्डी एक औसत भारतीय से बेहतर है। हम उत्तराखण्डी को एक आदर्श राज्य बना सकते हैं और बनाना चाहिए।

विशेषज्ञता : उद्योग, प्रबन्धन, वितरण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment