नवीन चन्द्र जोशी

नवीन चन्द्र जोशी (Naveen Chandra Joshi)

(माताः श्रीमती पार्वती देवी, पिताः श्री हरी दत्त जोशी )

जन्मतिथि : 16 नवम्बर 1956

जन्म स्थान : लखनऊ

पैतृक गाँव : रैंतोली, गणाईं गंगोली जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : स्कूल दूर था। सो प्रारम्भिक शिक्षा गाँव-घर में ही हुई। कक्षा तीन के बाद लखनऊ। बी.एससी. के बाद पत्रकारिता में।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः बचपन में पहाड़ छूट जाने की विकट नराई फेड़ने के लिए ऊटपटांग लिखना और 1971 में उत्तराखंड की संघर्षरत सचेत युवा पीढ़ी से नजदीकी सम्पर्क।

प्रमुख उपलब्धियां : कुछ खास नहीं। छिटपुट लेख-कहानियां। एक कहानी संग्रह ‘अपने मोर्चे पर’। सक्रिय पत्रकारिता में रोजी-रोटी।

युवाओं के नाम संदेशः अपने समय, समाज व स्थितियों को समझना बेहद जरूरी। उत्तराखंड की समस्याओं व समस्याओं के गहन अध्ययन-मनन से ही बेहतरी

की राह मिलेगी। उत्तराखंड के इतिहास व वर्तमान में संघर्ष की अद्भुत चेतना मौजूद है। उम्मीद है वह विकसित होगी।

विशेषज्ञता : साहित्य, पत्रकारिता, संपादन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है

Related posts

Leave a Comment