आर. डी. गौड़

आर. डी. गौड़ (R.D.Gaud)

(माताः श्रीमती सावित्री देवी, पिताः श्री आई. डी. गौड़ )

जन्मतिथि : 16 मार्च 1945

जन्म स्थान : साना

पैतृक गाँव : साना जिला : गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राथमिक पाठशाला, चमोली.

हाईस्कूल- एस.एन.एच. स्कूल, भृगुखाल, गढ़वाल

इण्टरमीडिएट- जे.वी. कालेज, बड़ौत, मेरठ

बी.एससी., एम.एससी.- मेरठ कॉलेज, मेरठ, आगरा वि.वि.

पीएच.डी.- मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इण्टर कक्षा में कड़ी मेहनत तथा विषयों के महत्व की समझ का बनना।

प्रमुख उपलब्धियां : बोटेनिकल सोसाइटी, इंडिया के फ़ैलो, न्यूयार्क एकेडमी ऑफ साइंसेस के चुने गये सदस्य, स्पेसीज सर्वाइवल कमीशन (IUCN) के सदस्य, FNA Sc 150  शोधपत्र तथा ‘फ्लोरा ऑव द डिस्ट्रिक्ट गढ़वाल’ पुस्तक प्रकाशित।

युवाओं के नाम संदेशः अपने को ज्ञान और परिश्रम से सक्षम बनायें और अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी बनें।

विशेषज्ञता : वनस्पति शास्त्र, अध्ययन, अध्यापन, शोध।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment