राकेश चन्द्र नौटियाल

राकेश चन्द्र नौटियाल (Rakesh Chandra Nautiyal)

(माताः श्रीमती चन्द्रमा देवी, पिताः स्व. काशी राम नौटियाल)

जन्मतिथि : 27 जून 1949

जन्म स्थान : सुमाड़ी

पैतृक गाँव : सुमाड़ी जिला : पौड़ी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए., एम.एड.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, पी.ए.सी. नवीं बटालियन, मुरादाबाद

हाईस्कूल, इण्टर- के.पी. इंटर कालेज, मुरादाबाद

बी.ए., एम.ए. (अंग्रेजी)- हिन्दू कालेज, मुरादाबाद

बी.एड.- डी.ए.वी. कालेज, देहरादून, मेरठ वि.वि.

एम.एड.- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः एम.ए. करते ही पिता का साया उठना और चार भाई-बहिनों व माता के दायित्व का बोझ अपने अपंग जीवन में आ पड़ना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : अपनी अपंगता से निराश न होकर विषम परिस्थितियों से जूझते हुए भाई-बहिनों की शिक्षा-दीक्षा व जीवन में व्यवस्थित होने में सहायक रहना। स्वयं का जीवन व्यवस्थित करना। 30 वर्ष के अध्यापन अनुभव के अलावा दो कविता एवं एक कहानी संग्रह का प्रकाशन तथा दो पुस्तकें संपादित कीं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में दर्जनों निबंध एवं शोध पत्र प्रकाशित। ‘नैतिकी’ मासिक पत्रिका तथा उत्तराखण्ड शोध संस्थान की ‘शिक्षा शोध पत्रिका’ का सह संपादन। सीमान्त खबर (साप्ताहिक) का साहित्यिक संपादक। सदस्य, सलाहकार समिति, इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट, चकराता रोड, देहरादून।

युवाओं के नाम संदेशः ईश्वर पर आस्था व स्वयं पर विश्वास रखते हुए सही मार्ग पर चलने का साहस जुटाना और जातिवाद तथा क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राज्य व देश की सेवा करना।

विशेषज्ञता : शिक्षा, साहित्य, अध्यापन, लेखन, संपादन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment