रमेश बिष्ट

रमेश बिष्ट (Ramesh Bisht) 

(माताः स्व. रामचन्द्री देवी, पिताः स्व. कल्याण सिंह बिष्ट)

जन्मतिथि : 10 फरवरी 945

जन्म स्थान : लैंसडौन

पैतृक गाँव : उदयपुर, पोखरी जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : मूर्तिकला में डिप्लोमा

प्राथमिक- प्रा.पा. पोखरी ;चमोलीद्ध

हाईस्कूल, इण्टर- लखनऊ

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब मेरे बड़े भाई प्रसिद्ध चित्रकार स्व. डॉ. रणवीर सिंह बिष्ट ने गाँव में मेरी चित्र तथा रेखांकन देखे तो उन्होंने मेरे भीतर के चित्रकार को प्रोत्साहित किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : इलाइट आर्ट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी। उ.प्र. ललित कला अकादमी ने सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकार का सम्मान दिया। 1979-80 में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियाँ आयोजित कीं। अनेक महापुरुषों की मूर्तियों का निर्माण किया। सम्प्रति दिल्ली आर्ट कालेज में मूर्तिकला के विभागाध्यक्ष हैं।

युवाओं के नाम संदेशः यदि आप कलाकार या अन्य कुछ भी बनना चाहें तो कठिन मेहनत, खुला दिमाग और समर्पित भावना से सफलता मिलेगी। अपने अभिभावकों के कड़ी मेहनत से कमाये धन से कोई डिग्री या डिप्लोमा न खरीदें।

विशेषज्ञता : शिक्षा, मूर्तिकला, चित्रकला।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment