संजीव पाण्डे

संजीव पाण्डे (Sanjeev Pandey)

(माताः श्रीमती शीला पाण्डे, पिताः श्री एच.सी. पाण्डे)

जन्मतिथि : 11 जून 1967

जन्म स्थान : रानीखेत

पैतृक गाँव : बिथ्थर (पाण्डेकोटी) जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : ए.एम.आई.ई. (सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री)

प्राथमिक शिक्षा- दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न स्कूलों में

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा- पूसा पॉलिटेक्नीक, नई दिल्ली

ए.एम.आई.ई.- इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, कलकत्ता

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1992 में इस बात का अहसास होना कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, यदि कर गुजरने की दृढ़ इच्छा हो।

प्रमुख उपलब्धियाँ : हरियाणा राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में करनाल जिले का प्रतिनिधित्व. ए.एम.आई.ई. रिकार्ड समय में पूरा किया; 1993 में आई.ए.एस. (एलाइड) में चयन, हिन्दी में रिकार्ड अंक। सम्प्रतिः उपायुक्त, उत्पाद एवं आबकारी कर, दमन।

युवाओं के नाम संदेशः नवगठित उत्तरांचल राज्य को सभी के सहयोग और संभाल की जरूरत है, खासतौर पर नौजवानों के। बुनियादी मुद्दों मसलन जनसंख्या वृद्धि, सही शिक्षा आदि पर ध्यान देने की जरूरत है।

विशेषज्ञता : बैडमिंटन, प्रशासन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment