शिवचरण पाण्डे

शिवचरण पाण्डे (Shivcharan Pandey)

(माताः श्रीमती देबकी पाण्डे, पिता स्व. चन्द्रमणि पाण्डे )

जन्मतिथि : 1 जुलाई 1935 जन्म स्थान : अल्मोड़ा

पैतृक गाँव : अल्मोड़ा जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : प्राथमिक शिक्षा घर पर ही ली। कक्षा 2 से 10 तक की परीक्षाएं रामजे इंटर कालेज अल्मोड़ा से और बी.ए. देवी लाल साह गंगोला डिग्री कालेज, अल्मोड़ा से पास की।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः याद नहीं पड़ता जीवन में कभी ऐसा मोड़ भी आया था, जिससे मुझे प्रोत्साहन मिला हो। सदैव संघर्ष की करता रहा।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उत्तरांचल की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था ‘हुक्का क्लब’ से विद्यार्थी जीवन से ही जुड़ाव। पिछले 25 वर्ष से भी अधिक समय से हुक्का क्लब में अवैतनिक सचिव के बतौर सेवा। लगभग 40 वर्षों से कुमाउँनी रामलीला के मंचन, संरक्षण व प्रचार-प्रसार में कार्यरत। कुमाऊँ की प्रख्यात बैठकी होली के संरक्षण, प्रचार-प्रसार व गायन के क्षेत्र में साधनारत। पिछले 24 वर्षों से संस्था द्वारा प्रकाशित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पत्रिका ‘पुरवासी’ का सम्पादन। पर्वतीय संस्कृति के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित।

युवाओं के नाम संदेशः यह सदैव याद रखें कि जिस कौम की संस्कृति नष्ट हो जाती है, उसका शीघ्र पतन निश्चित है। सदैव अपनी संस्कृति से प्यार करें और अपने को उत्तरांचलवासी/कुमाउँनी/गढ़वाली कहने में गर्व अनुभव करें।

विशेषज्ञता : संस्कृति, संपादन, गायिकी।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment