त्रिलोचन शर्मा

त्रिलोचन शर्मा (Trilochan Sharma)

(माताः श्रीमती राधिका देवी, पिताः स्व. जीवानन्द शर्मा)

जन्मतिथि : 2 अप्रैल 1933

जन्म स्थान : जनपद नैनीताल

पैतृक गाँव : पुटगाँव जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : जन्म गरीब कृषक परिवार में हुआ। 1948 में हिन्दी मिडिल व 1951 में राजकीय नार्मल स्कूल, भीमताल से एच.टी.सी. प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी प्रशिक्षण के साथ मौनपालन की शिक्षा भी प्राप्त की।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः अवकाश प्राप्ति के बाद मन में विचार आया कि कम पैसे खर्च कर ऐसा कौन सा उद्यम किया जाय जिससे नौकरी से अधिक आय हो। मैंने मौन पालन को उपयोगी समझ कर अपनाया जिसमें मैं सफल हुआ।

प्रमुख उपलब्धियाँ : जीवन में एक सफल शिक्षक के रूप में स्थापित हुआ। मौन पालन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की और मौन पालक कल्याण समिति का गठन कर उसका अध्यक्ष। ज्योतिष के क्षेत्र में अनुसंधान, अनेक लेख ज्योतिष पत्रिका ‘आग्रहायण’ में प्रकाशित। लेखन में विशेष रुचि।

युवाओं के नाम संदेशः सब के लिए नौकरी की उम्मीद करना किसी भी युग में सम्भव नहीं है। आज तो नाम मात्र की रह गयी हैं। एक परिश्रमी, उद्यमी और निर्व्यसनी व्यक्ति के लिए जीवन के हर क्षेत्र में सम्भावनाएँ मौजूद हैं। पहल करें।

विशेषज्ञता : शिक्षा, ज्योतिष, मौन पालन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment