त्रिलोक चन्द्र भट्ट

त्रिलोक चन्द्र भट्ट (Trilok Chandra Bhatt)

(माताः श्रीमती बसन्ती देवी, पिताः श्री आर.डी. भट्ट)

जन्मतिथि : 19 अगस्त 1965

जन्म स्थान : पीपलखेत

पैतृक गाँव : पीपलखेत जिला : बागेश्वर

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : स्नातकोत्तर

प्राथमिक शिक्षा

हाईस्कूल- विद्यामंदिर हाईस्कूल, बी.एच.ई.एल., हरिद्वार

इण्टर- डॉ. हरिराम आर्य इण्टर कालेज, मायापुर, हरिद्वार

स्नातकोत्तर- मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ

कॉमर्शियल अप्रेंटिस- मानव संसाधन विकास केन्द्र, हरिद्वार

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः बी.एच.ई.एल. एजुकेशनल बोर्ड की दस वर्ष की सेवा करने पर भी वेतनमान में पदस्थापित न करने पर शिक्षा विभाग की एडहॉक सेवा के साथ वैतनिक आधार पर ‘प्रेस’ ज्वाइन कर लेना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : पृथक राज्य आन्दोलन के ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में सबसे पहले दो भागों में प्रकाशित होने वाली पुस्तक‘उत्तराखंड आंदोलन’ का लेखन। पर्वतीय क्षेत्र की पृथक राजनैतिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए चले 20 वर्ष के संघर्ष में सक्रिय भागीदारी। दैनिक ‘बद्री विशाल’ में उत्तरांचल डेस्क प्रभार/उप संपादक।

युवाओं के नाम संदेशः महानगरों को पलायन की बजाय उत्तरांचल में ही स्वयं का उद्यम कर अपनी प्राचीन परम्पराओं, रीति-रिवाजों, हस्तशिल्प, लोक कला और संस्कृति की रक्षा करें। अनेक शहादतों के बाद मिले इस राज्य को सजाने-संवारने और इसके विकास के लिए कार्य करें। यही राज्य आंदोलन के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।

विशेषज्ञता : साहित्य, इतिहास।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment