वैभव काला

वैभव काला (Waibhav Kala)

(माताः श्रीमती ऊषा काला, पिताः कर्नल प्रदीप काला )

जन्मतिथि : 16 फरवरी 1972

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : सुमाड़ी जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.एससी.- सेंट स्टीफन्स कालेज, नई दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः नौकरी के स्थान पर स्वरोजगार खोजा।

प्रमुख उपलब्धियां : पिछले सात वर्षों में हिमालय के विभिन्न हिस्सों (गढ़वाल, कुमाऊं, जंस्कार, नुब्रा, लद्दाख, चांगथांग, लाहुल, स्पीति, किन्नौर और अरुणाचल प्रदेश के दूरस्थ-दुर्गम इलाकों में पथारोहण करने के अलावा अनेक महत्वपूर्ण पर्वतारोहण एवं “वाइट वाटर राफ्रिटंग अभियानों में भी हिस्सा लिया।

1995 में साहसिक पर्यटन कम्पनी- ‘अक्वा टेरा एडवेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड’ की स्थापना की, जो लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, सिक्किम, आसाम, उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश में साहसिक अभियानों का संचालन करती है।

खासकर युवाओं के नाम संदेशः अपने पर भरोसा कर जो ठीक समझें उसमें रम जायें। कार्य पूरा करें चाहे कोई भी पेशा मिले मगर समाज के उत्थान का ध्यान रखना होगा।

विशेषज्ञता : स्वरोजगार, साहसिक पर्यटन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment