पूरन चन्द्र जोशी

पूरन चन्द्र जोशी (Pooran Chandra Joshi)

(माताः श्रीमती जानकी देवी, पिताः श्री ईश्वरी दत्त जोशी)

जन्मतिथि : 9 मार्च 1928

जन्म स्थान : दिगोली

पैतृक गाँव : दिगोली जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : पी.एच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- मॉडल स्कूल, अल्मोड़ा

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट- इंटरमीडिएट कालेज, अल्मोड़ा

बी.ए. (आनर्स), एम.ए. (स्पेशल), पीएच.डी.- लखनऊ वि.वि.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः बी.ए. (आनर्स) और एम.ए. में अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र का चुनाव। इन विषयों ने बाद में मुझे विकास की समस्याओं के अध्ययन में संलग्न होने व उन्हें आगे बढ़ाने में मदद दी।

प्रमुख उपलब्धियां : प्रोफेसर एवं निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक ग्रोथ, नई दिल्ली।योजना आयोग में पैनल ऑफ इकोनोमिस्ट्स तथा पर्वतीय विकास सलाहकार समिति के सदस्य। अध्यक्ष, सॉफ्टवेयर प्लानिंग कमेटी-दूरदर्शन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार।चेयरमैन, भारतीय जन संचार संस्थान तथा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा। रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय से डी.लिट. की मानद उपाधि। अंग्रेजी में 12 व हिन्दी में 7 पुस्तकों की रचना। मुख्य पुस्तकें ‘उत्तराखण्डः इश्यूज एण्ड चेलैंजेज’, ‘उत्तराखण्ड के आयने में हमारा समय’ (2003)।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड हिमालय में पैदा होने पर गर्व करें। आप जहां कहीं भी रहें, अपने क्षेत्र के विकास तथा लोगों की बेहतरी की चिन्ता करें.

विशेषज्ञता : अर्थशास्त्र, समाजविज्ञान, साहित्य-संस्कृति, मीडिया, क्षेत्रीय विकास, भूमि सुधार।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment