प्रफुल्ल चन्द्र पंत

प्रफुल्ल चन्द्र पंत (Prafull Chandra Pant)

(माताः श्रीमती प्रतिमा देवी, पिताः श्री ईश्वरी दत्त पंत)

जन्मतिथि : 30 अगस्त 1952

जन्म स्थान : पिथौरागढ़

पैतृक गाँव : पंत्यूड़ी जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : बी. एससी., एल.एल.बी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी स्कूल, मिर्थी

हाईस्कूल- रा.इ.का., नारायणनगर

इण्टरमीडिएट- रा.इ.का., पिथौरागढ़

बी.एससी.- इलाहाबाद विश्वविद्यालय

एलएल.बी.- लखनऊ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पहले ही प्रयास में मुंसिफ परीक्षा में सफल और 1976 में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में प्रवेश।

प्रमुख उपलब्धियाँ : कानून की कुछ पुस्तकों के लेखन के लिए भारत सरकार से 25,000 रुपये का पुरस्कार।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्डवासियों में पाए जाने वाली ईमानदारी, सादगी और कठोर मेहनत की प्रवृत्तियों को बनाये रखना जरूरी है।

विशेषज्ञता : कानून।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment