हेमन्त पाण्डे

हेमन्त पाण्डे (Hemant Pandey)

(माताः श्रीमती जानकी पाण्डे, पिताः श्री दुर्गा दत्त पाण्डे)

जन्मतिथि : 1 जुलाई 1970

जन्म स्थान : पाभैं

पैतृक गाँव : पाभैं जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : बी.ए.

प्राथमिक- गाँधी विद्यापीठ, पिथौरागढ़

हाईस्कूल, इण्टर- रा.इ.का., पिथौरागढ़

बी.ए.- राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः मैं मन मौजी व्यक्ति हूँ। मेरा मन किया कि मुम्बई जाकर कुछ काम जरूर मिलेगा। इस तरह जब काम मिला तो बिना किसी आलस, बहाने अथवा चमचागिरी के मैंने इसे पूरा किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : प्रारम्भ में कुछ छोट-छोटे विज्ञापनों में काम किया, जो आज के दिन तक 60 हो चुके हैं। कुछ विज्ञापनों में जोकर के रूप में कार्य। 30 टी.वी. धारावाहिकों तथा 20 फिल्मों में काम। अभी मेरी उपलब्धियाँ ऐसी कुछ नहीं हैं मगर मैं दृढ़ निश्चय करता हूँ कि उपलब्धियाँ अवश्य ही आपको दिखेंगी। कृपया इंतजार कीजिये।

युवाओं के नाम संदेशः कृपया काम चोरी से बचें। इससे प्रान्त का विकास हो या ना हो, आपका जीवन अवश्य सफल होगा।

विशेषज्ञता : रंगमंच, टी.वी., विज्ञापन, फिल्म।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

3 Thoughts to “हेमन्त पाण्डे”

  1. उत्‍तराखण्‍ड की प्रतिभाओं व फिल्‍म जगत पढ़ कर अच्‍छा लगा मेरी शुभकामनाएं इस तरह से नई पीढ़ी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले। अपनी मात्र भूमि को ना भूलें।

  2. adarniy bhaiji
    sabhee uttrakhandi pratibhayon kay baray main adhiktar to main janta hoon per meri mail ka koi response nahin milta
    yash

  3. Bhagat Singh

    is he (hemant pandey) the same guy who is coming in comedy circus ki kahani???

Leave a Comment