सत्य प्रसाद रतूड़ी

सत्य प्रसाद रतूड़ी (Satya Prasad Raturi)

(माताः स्व. गंगा देवी, पिता स्व. हीरामणि रतूड़ी)

जन्मतिथि : 28 मई 1908

जन्म स्थानः टिहरी

पैतृक गाँव : टिहरी जिला : टिहरी

वैवाहिक स्थिति : विधुर बच्चे : 4 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : हाईस्कूल

प्राथमिक से हाईस्कूल- हैवेट स्कूल, टिहरी

इण्टर- देहरादून से अधूरा छोड़ना पड़ा

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पहले पिता द्वारा और बाद में प्रताप इण्टर कालेज के अध्यापक श्रीराम शर्मा द्वारा पढ़ाई, पत्रकारिता तथा रचनात्मक कार्यो की ओर प्रेरित करना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : टिहरी में 1930 में बाल सभा का गठन। 1936 में ‘पाखू’ नाटक छपा। 1939 में ‘साहित्य लता’ का प्रकाशन। टिहरी में सेमियर ड्रैमेटिक क्लब में सक्रिय। टिहरी के सैनिक स्कूल में अध्यापन। प्रजामण्डल की ओर रुझान। इस कारण 1946 में टिहरी छोड़ना पड़ा। 25 जुलाई 1948 से ‘हिमाचल साप्ताहिक’ का प्रकाशन/सम्पादन। यह पत्र 1981 तक चला। ‘सुरकंडा’ (1969), ‘मसूरी संदेश’ (1971), ‘हमारा गढ़वाल’ (1993), ‘गढ़वाल गाथा’ (1996) तथा ‘धरती का जनम’ (2002) का प्रकाशन। अनियमित ‘प्यौली’ का प्रकाशन। अनेक पुरस्कार प्राप्त।

वर्तमान पता : ग्रीन माउण्ट, लण्ढौर कैण्ट, मसूरी-248 179

टेलीफोन नं. : ;0135द्ध 2631096

युवाओं के नाम संदेशः अपने अंचल को पहचानें। आसपास को पहचानें। इसी से अपने आप को पहचानने की शुरूआत होगी।

विशेषज्ञता : नाटक, पत्रकारिता, इतिहास तथा संस्कृति.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “सत्य प्रसाद रतूड़ी”

  1. […] जोरों पर चल रहा था। उसके सम्पादक सत्य प्रसाद रतूड़ी, टिहरी की कोई छोटी खबर हो या बड़ी, उसे […]

Leave a Comment