(श्रीमती) अज़रा खान ‘नूर’

(श्रीमती) अज़रा खान ‘नूर’ ( (Mrs) Azara Khan ‘Noor’ )

(माताः श्रीमती बिल्कीस बेगम, पिताः श्री महमूद अहमद)

जन्मतिथि : 12 जुलाई 1959

जन्म स्थान : रामनगर (नैनीताल)

जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : पीएच.डी. (अंग्रेजी)

इंटरमीडिएट तक की शिक्षा रामनगर में पूरी की।

बी.ए.- जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली

एम.ए./बी.एड.- रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय

पीएच.डी.- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पिथौरागढ़ पी.जी. कालेज से त्यागपत्र देकर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर में सहायक प्राध्यापक के तौर पर पदभार ग्रहण करना, फिर उदयपुर में ही रच-बस जाना।

प्रमुख उपलब्धियां : अब तक बारह पुस्तकें प्रकाशित। महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित। अनेक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा साहित्य सेवा के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तरांचल प्रदेश की स्थापना हेतु जिस प्रकार शक्ति के साथ प्रयासरत होकर आप लोगों ने सपफलता प्राप्त की, उसी प्रकार हर क्षेत्र में इस प्रदेश के उन्नयन एवं समृद्धि हेतु अपनी ओर से भरसक प्रयत्न करते रहें। पर्वतीय अंचल के युवाओं के लिए प्रचलित शब्द ‘परिश्रमी’ को सार्थक करते हुए उद्योग, व्यापार, शिक्षा-संस्कृति, साहित्य, समाज सेवा, खेलकूद आदि क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर अपने राज्य को देश के बेहतरीन राज्य का दर्जा दिलाने का गौरव प्राप्त करें।

विशेषज्ञता : शिक्षा, साहित्य।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment