चारु चन्द्र चंदोला

चारु चन्द्र चंदोला (Charu Chandra Chandola)

(माताः श्रीमती राजेश्वरी चन्दोला, पिताः श्री रत्नाम्बर दत्त चन्दोला)

जन्मतिथि : 22 सितम्बर 1935

जन्म स्थान : मैक्सिको (बर्मा)

पैतृक गाँव : थापली (कोपोलस्यूं) जिला : पौड़ी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्रियां

शिक्षा : बी.ए. फरग्यूसन कॉलेज, पुणे

प्राथमिक शिक्षा- ग्राम सुमाड़ी, पौड़ी गढ़वाल

हाईस्कूल-डी.ए.वी. हाईस्कूल

इण्टरमीडिएट- ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज, इलाहाबाद

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब मेरा पहला कविता संग्रह प्रकाशित हुआ।

प्रमुख उपलब्धियां : 1. तीन पुस्तकें प्रकाशित

2. जयश्री सम्मान से सम्मानित

3. पिछले 35 वर्षों से युगवाणी में सम्पादकीय सहयोग

4. कविताओं में क्षेत्रीय पहचान को प्रतिनिधित्व

5. पत्रकारिता में ‘सरग दिदा’ के नाम से क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी जड़ को कभी न कटने दें। ऊँचे से ऊँचे पद पर पहुँचने के बाद भी अपनी पहचान को नष्ट न करें।उत्तराखण्ड को तुम्हारी जरूरत है। इसके विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।

विशेषज्ञता : साहित्य, पत्रकारिता।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment