चारु चन्द्र पाण्डे

चारु चन्द्र पाण्डे (Charu Chandra Pandey)

(माताः स्व. पार्वती देवी, पिताः स्व. नीलाधर पाण्डे)

जन्मतिथि : 1923

जन्म स्थान : कसून

पैतृक गाँव : कसून जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विधुर 1952 से बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए., बी.टी.

प्राथमिक शिक्षा- उच्च प्राथमिक विद्यालय, स्यूनराकोट

आठवीं, हाईस्कूल, इण्टर- राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा

बी.ए., एम.ए,- आगरा विश्वविद्यालय

बी.टी.- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः ओरछा स्टेट, टीकमगढ़, बुंदेलखण्ड में अध्यापन कार्य प्रारंभ

प्रमुख उपलब्धियाँ : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की 1947 की परीक्षा में डबल फर्स्ट सहित सर्वप्रथम स्थान. अध्यापन का राष्ट्रपति पुरस्कार. उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित. उमेश डोभाल स्मृति सम्मान. कुमाउँनी, हिन्दी, अंग्रेजी में लेखन कार्य. ‘अघ्वाल’, ‘सेज गुमानी’, ‘ईकोज फ्राम द हिल्स’, ‘छोड़ो गुलामी खिताब’ पुस्तकें प्रकाशित. 1962 से आकाशवाणी लखनऊ हेतु लेखन एवं प्रसारण. अल्मोड़ा में दीर्घकाल तक साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय रहे।

युवाओं के नाम संदेशः नया प्रदेश बना है, नयी चुनौतियां आयेंगी। अपने को दुर्बल न समझें। लक्ष्य ऊँचा रखें, मेहनत करना जरूरी होगा। जीवन का आनन्द दूसरे को सुख पहुँचाने में है।

विशेषज्ञता : लेखन, भाषा-साहित्य, सम्पादन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “चारु चन्द्र पाण्डे”

  1. […] संगीतकार, नाटककार, रंगकर्मी, भाषाविद, चारुचंद पाण्डे ने गौर्दा पर उल्लेखनीय काम किया और […]

Leave a Comment