गोविन्द बल्लभ सुन्दरियाल

गोविन्द बल्लभ सुन्दरियाल (Govind Ballabh Sundariyal)

(माताः स्व. जया देवी, पिताः स्व. एन.डी. सुन्दरियाल)

जन्मतिथि : 28 फरवरी 1930

जन्म स्थान : बसोली (धुमाकोट)

पैतृक गाँव : बसोली जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.ए., एलएल.बी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी स्कूल डुंगरी और नैनीडांडा

जूनियर हार्ईस्कूल- मिडिल स्कूल, पोखरा

हाईस्कूल- हाईस्कूल लैंसडौन

इण्टर- कान्यकुब्ज इण्टर कालेज, लखनऊ

एम.ए. (अर्थशास्त्र), एलएल.बी.- लखनऊ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पिताश्री का स्वर्गवास, मई, 1946।

प्रमुख उपलब्धियाँ : शैक्षिक जीवन में सभी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक, स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालय सभी स्तरों पर मैरिट छात्रवृत्ति प्राप्त की। सेक्रेटरी (इंटरनेशनल अफेयर्स), फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की), 1981-90। सेक्रेटरी, ऑल इंडिया शिपर्स काउंसिल, 1978-90, सेक्रेटरी जनरल, एसोसिएशन ऑफ शिपर्स काउंसिल ऑफ बांग्लादेश, इंडिया, पाकिस्तान एण्ड श्रीलंका, 1985-87। सदस्य, संपादक मंडल तथा संयुक्त संपादक, इकानोमिक ट्रेंड्स. संस्थापक संपादक, शिपर्स डाइजेस्ट। वरिष्ठ अर्थशास्त्री/सलाहकार, बिड़ला इकोनोमिक रिसर्च फाउंडेशन (1990-97)। 7. ब्रिटेन व जापान सरकार के आमंत्रण पर इन देशों की गहन यात्राएं कीं। इसके अलावा विशेषज्ञ की हैसियत से यूरोप, पूर्वी व दक्षिण पूर्वी एशिया, प्रशांत क्षेत्र, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलेंड तथा कुछ पश्चिमी एशियाई देशों की यात्राएं कीं।

युवाओं के नाम संदेशः अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करें।

विशेषज्ञता : प्रशासन, संपादन, अर्थशास्त्री।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment