हिमानी शिवपुरी

हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri)

(माता : श्रीमती शैल भट्ट, पिताः हरिदत्त भट्ट ‘शैलेश’ )

जन्मतिथि : 24 अक्टूबर 1957

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : भट्टवाड़ी जिला : रुद्रप्रयाग

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.एससी.

सीनियर कैम्ब्रिज- दून स्कूल, देहरादून

बी.एससी.- महादेवी पोस्ट ग्रेज्यूएट कालेज, देहरादून

एम.एससी.- डी.ए.वी. कालेज, देहरादून

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से तीन साल का डिप्लोमा

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः टी.वी. सीरियल ‘हमराही’ में काम करने बम्बई गई और तभी राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या ने ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में काम करने के लिए सादर बुलाया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : एन.एस.डी. रंगमंडल में 11 साल कार्य; मित्रो मरजानी, साइलेंस द कोर्ट इज इन सेशन, द चेरी आचर्ड, अचदर का ख्वाब, सूर्य की अंतिम किरण से पहली तक जैसे 150 से अधिक नाटकों में अभिनय किया; हमराही, हशरतें, एक कहानी, अरुन्धती, डालरबदू, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी आदि 100 सीरियलों और हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, दिलवाले दुलहनियाँ ले जायेंगे, प्रेमग्रन्थ, हीरो नम्बर वन, बीबी नम्बर वन, दिलजले, परदेश, कभी खुशी, कभी गम, मुझे कुछ कहना है, बन्धन, कुछ-कुछ होता आदि लगभग 80 फिल्मों में अब तक अभिनय किया.

युवाओं के नाम संदेशः प्रकृति से सानिध्य के कारण उत्तरांचल के युवा प्रतिभासम्पन्न हैं। वे अपनी कला प्रतिभा का सही इस्तेमाल करें तो कमाल कर सकते हैं। उन्हें स्वालंबी होना चाहिए। अपनी शक्तियों का बड़ी सूझ-बूझ और समझदारी से प्रयोग करना चाहिए।

विशेषज्ञता : रंगमंच, फिल्म, टेलीविजन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment