सुभाष धूलिया

सुभाष धूलिया (Subhash Dhooliya)

(माताः श्रीमती आनन्दी देवी, पिताः स्व. योगेश्वर प्रसाद धूलिया)

जन्मतिथि : 23 जून, 1952 जन्म स्थान : मदनपुर

पैतृक गाँव : मदनपुर जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए.

बुदापेस्त (हंगरी) से पत्रकारिता में डिप्लोमा

प्राथमिक शिक्षा- वनखण्डी प्राइमरी स्कूल, मदनपुर

इण्टरमीडिएट- पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज, कोटद्वार

स्नातक- एम.पी.जी. कालेज, मसूरी

स्नातकोत्तर- डी.ए.वी. कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः सक्रिय पत्रकारिता से मीडिया अध्ययन क्षेत्र का चयन।

प्रमुख उपलब्धियाँ : मीडिया और जन संचार के क्षेत्र में पिछले तीस वर्षों से कार्यरत। भारतीय जन संचार संस्थान में पिछले 19 वर्षों से एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर अध्यापन। 500 लेख और संचार क्रांति पर दो पुस्तकें प्रकाशित। भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षण कायक्रमों का संचालन।आई.ए.एस., आई.पी.एस. आई.एफ.एस. और सेना के अधिकारियों को प्रशिक्षण। सम्प्रति- प्रो. विभागाध्यक्ष हिन्दी पत्रकारिता विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, नयी दिल्ली।

युवाओं के नाम संदेशः जीवन के हर पल का सदुपयोग करें।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, लेखन, शिक्षा, इलैक्ट्रानिक मीडिया, जन संचार।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment