टॉम आल्टर्स

टॉम आल्टर्स (Tom Alter)

(माताः श्रीमती बाबरा, पिताः जेम्स आल्टर्स)

जन्मतिथि : 22 जून 1950

जन्म स्थान : मसूरी

पैतृक गाँव : लंढौर (मसूरी) जिला : देहरादून

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : भारतीय पिफल्म एवं टेलीविजन संस्थान के स्नातक

प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा- वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी (1968)

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः उत्तरांचल में जन्म लेना ही मोड़ समझता हूँ।

प्रमुख उपलब्धियां : 1970 से 72 वुडस्टॉक स्कूल मसूरी के लिए काम किया।

1972 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे में अभिनय में दाखिला लिया और 1974 में स्वर्णपदक के साथ डिप्लोमा पूरा किया।

1974 से बम्बई फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता। अब तक 160 फिल्मों व 50 टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त रंगमंच व लेखन में सक्रिय।

चर्चित फिल्मों में चरस, शतरंज के खिलाड़ी, चमेली मेमसाब, क्रांति, देस परदेश, सल्तनत, राम तेरी गंगा मैली, परिंदा, आशिकी, गुमराह, सरदार, सलीम लंगड़े पे मत रो व शहीद उधम सिंह।टीवी सीरियल जुगलबंदी, भारत एक खोज, जुनून, जुबान संभाल के, घुटन, साम्राज्य, नजदीकियां, दायरे, सहर, कैप्टन व्योम व तारा उल्लेखनीय।

क्रिकेट पर लिखी पुस्तक पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित।अनेक टीवी मैगजीनों और समाचार पत्रों में खेल स्तंभों में नियमित लेखन।

युवाओं के नाम संदेशः अंततः हमें याद रखना होगा कि हम सब एक हैं, चाहे वह गढ़वाली हों, कुमाउँनी हों, उत्तराखण्डी हों, उत्तर प्रदेश के हों, भारतीय हों या फिर अमेरिका या दुनिया के किसी कोने के। जब हम इस बात को अंदर से महसूस कर लेंगे तब न सिर्फ़ हमारा उत्तराखण्ड बल्कि सारा विश्व फलेगा-फूलेगा।एक चुनौती हम सबके सामने है।हम सब अपना-अपना एक घर चाहते हैं। अब हम एक ऐसा घर बनायें जिसमें सब का स्वागत हो, जहां सब बराबर हों। जय उत्तराखण्ड, जय हिंद, जय विश्व।

विशेषज्ञता : रंगमंच, फिल्म, अभिनय, लेखन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment