विपुल धस्माना

विपुल धस्माना (Vipul Dhasmana)

(माताः श्रीमती विमला धस्माना, पिताः श्री ओम प्रकाश धस्माना)

जन्मतिथि : 9 अप्रैल, 1962

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : बोन्दर जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : हाईस्कूल, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (शिप कंस्ट्रक्शन एंड नेवल आर्किटैक्चर)

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः भारतीय नौ सेना में 15 साल की नौकरी के बाद 1994 में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में सक्रिय हिस्सेदारी का निर्णय।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान मिशन के बतौर पत्रकारिता का चुनाव। विभिन्न स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में राज्य आन्दोलन और उससे जुड़े तथ्यों पर केन्द्रित लेखन। वेब पत्रकारिता में स्नातक।

युवाओं के नाम संदेशः तुम्हारे सुनहरे भविष्य के लिए जिन्होंने अपने कैरियर और जीवन का बलिदान दिया, उनके सपने पूरे करने के लिए कठोर मेहनत करो। अपनी मिट्टी और अपने लोगों को हमेशा याद रखो।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, इलैक्ट्रानिक मीडिया।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment