मालती सिंह

मालती सिंह (Maltee Singh)

(माताः श्रीमती देवकी देवी, पिताः स्व. अमरनाथ सिंह)

जन्मतिथि : 10 अगस्त 1962

जन्म स्थान : रौल

पैतृक गाँव : रौल जिला : चम्पावत

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : स्नातकोत्तर

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, गुढमांगल (चंपावत)

जूनियर हाईस्कूल- सिटी मांटेसरी स्कूल, चैक ब्रांच, लखनऊ

हाईस्कूल, इण्टर- नारी शिक्षा निकेतन, लखनऊ

बी.ए., एम.ए.- लखनऊ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब मैंने शिक्षा पूरी करने के बाद वापस अपने क्षेत्र में समाजसेवा करने का निर्णय लिया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : स्थानीय संगठन खड़े किए जो अपने क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. गाँव-गाँव में बच्चों (खास कर बालिकाओं) को औपचारिक शिक्षा से जोड़ा तथा लोगों को शिक्षा के मौलिक अधिकार के लिए सक्रिय रूप से आगे आने के लिए प्रेरित किया, महिलाओं को संगठित कर अपने अधिकारों/हक हकूकों के लिए जागरूक किया। उत्तराखण्ड स्तर पर एक नेटवर्क स्थापित किया- सरोकार, जो लोगों की जमीनी लड़ाई को राज्य स्तर, राष्ट्र स्तर तक ले जाता है।

युवाओं के नाम संदेशः स्वालम्बी बनो।

विशेषज्ञता : शिक्षा, संगठन, महिला सशक्तीकरण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment